अगर आप भी मोटरसाइकिल के दीवाने हैं तो आपने भी Kawasaki Ninja का नाम जरुर सुना होगा, Kawasaki Ninja मोटरसाइकिल की दुनिया में काफी ज्यादा जाना माना एक नाम है, यह कंपनी बहुत ही ज्यादा उच्च प्रदर्शन करने वाली बाइकों का निर्माण करती है, यह कंपनी न केवल सिर्फ ट्रैक पर बल्कि सड़क पर भी रोमांस का अनुभव करती है,
Kawasaki Ninja ZX-4RR 400 सीसी से कम इंजन की क्षमता वाली एक स्पोर्ट्स बाइक है जो शक्ति, गति और हैंडलिंग का एक शानदार पैकेज पेश करती है
आज हम इस ब्लॉक पोस्ट में Kawasaki Ninja ZX-4RR के बारे में इसके डिजाइन, इंजन, प्रदर्शन, और इसकी कीमतों के बारे में भी बात करेंगे, तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें
Kawasaki Ninja ZX-4RR की आकर्षक डिजाइन
Kawasaki Ninja ZX-4RR पहली नजर में ही आपको अपना दीवाना बना देती है, इसका आक्रामक डिजाइन एक रेसिंग से प्रेरित है, जो इसे एक एस्पोर्टी और पावरफुल लुक देती है, इसमें एक जुड़वा हेडलाइट, सेटअप फायरिंग माउंटेड रियर व्यू मिरर, फेयरिंग-इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और एक दमदार सीट भी दी गई है, जिससे आप कितनी भी देर बैठ कर एन्जॉय कर सकते है,
इस मोटरसाइकिल के पिछला भाग निंजा जेडएक्स-10R से लिया गया है और इसमें एक तेजस्वी टेल लाइट भी शामिल है, कुल मिलाकर ZX-4RR एक आकर्षक लुक वाली बाइक है, अगर आप इस बाइक को लेकर सड़को पर निकल जाते है तो ज्यादातर लोग इस बाइक की ओर देखते ही रह जाएंगे
Kawasaki Ninja ZX-4RR की दमदार इंजन
Kawasaki Ninja ZX-4RR की इंजन की क्षमता 400 सीसी से भी कम है, फिर भी यह एक दमदार बाइक है, इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन डाला गया है, जो 14500 आरपीएम पर 76 BHP की अधिकतम शक्ति का टॉर्क उत्पन्न करता है, थे इंजन 15000 आरपीएम से भी अधिक का रेड लाइन करता है, जो इस वर्ग की किसी भी दूसरे बाइक के लिए असामान्य है, इसके अलावा इसमें राम और इंटेक्स सिस्टम भी है,
जो ज्यादा गति पर हवा का प्रवाह बढ़ाकर इंजन की शक्ति को बढ़ाता है, जिससे इस बाइक की स्पीड और तेज हो जाती है, इस बाइक में पावर ट्रेन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लांच किया गया है, Kawasaki कंपनी का दावा है कि यह Kawasaki Ninja ZX-4RR बहुत ही ज्यादा हल्की है, इसका वजन करीब 189 किलोग्राम है,
यह हल्का वजन और दमदार इंजन मिलकर एक शानदार पावर टू वेट रेसिओ को प्रदान करता है, इसका मतलब यह है यह बाइक सड़को पर रॉकेट की रफ्तार से चलती है
क्या है खास?
सोशल मीडिया से यह जानकारी मिली है, Kawasaki Ninja ZX-4RR एक लिमिट संख्या में आएगी, और यह पूरी तरह से निर्मित यूनिट होगी, इसे भारत में बेचने के लिए हाल ही में लॉन्च की गई कावासाकी निंजा जेडएक्स-4r से ऊपर रखा जाएगा, अनुमान लगाया जा रहा है की इस बाइक को भारतीय बाजार में 9 लाख से लेकर 10 लाख के बीच लॉन्च राखी, जाएगीइस बाइक का वेट 189 किलोग्राम है जो इसे अविश्वसनीय पावर के रेसिओ को देता है
इस बाइक के फ्रंट में 290 MM का ड्यूल सेमी फ्लोटिंग डिस्क और रियल में सिंगल 220 MM डिस्क दिया गया है, साथ ही साथ इस बाइक में एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है, इस बाइक के अन्य विशेषताओं में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच का टीएफटी स्क्रीन भी दिया गया है, और इस बाइक में 4 राइडिंग मोड और एलइडी लाइटिंग फीचर्स भी शामिल किए गए हैं
Kawasaki Ninja ZX-4RR की कीमत के बारे में
अगर आप भी एक रेसिंग बाइक के दीवाने हैं और आप रेसिंग बाइक को खरीदना चाहते हैं वह भी कम दामों में, तो Kawasaki ने आपके इस सपने को सच कर दिया है, जिसका भारतीय बाजार में कीमत करीब 8 से 9 लाख रुपए के बीच है, इस बाइक में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए है,
अगर आप भी इस बाइक को बुक करना चाहते हैं तो आपको Kawasaki Ninja के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस बाइक को बुक कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी डीलरशिप में जाकर इस बाइक को बुक या फिर टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं
Read More – JAC Board ने जारी किया 8वी और 9वीं और 11वीं का रिजल्ट 2024 : अभी चेक करें
Kawasaki Ninja ZX-4RR की मोटरसाइकिलों से मुकाबला
Kawasaki Ninja ZX-4RR का मुकाबला यामाहा YZF-R3 और KTM RC 390 से होगा, हालांकि इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन कॉन्सेप्ट के साथ यह बाइक अपनी कैटेगरी में अलग ही अनुभव प्रदान करती है, यामाहा YZF-R3 ट्विन सिलेंडर इंजन है, जो 41 bhp की पावर को जनरेट करता है, इस बाइक की कीमत Kawasaki Ninja ZX-4RR से थोड़ी सी कम है,
KTM RC 390 में सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 43 bhp की पावर को जनरेट करता है, इस बाइक की हैंडलिंग बहुत ही ज्यादा शार्प है और यह ट्रैक डे के लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है
इस को खरीदे या नहीं ?
Kawasaki Ninja ZX-4RR उन राइडर्स के लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है जो एक शक्तिशाली बाइक की तलाश में है, वाली इन-लाइन 4-सिलेंडर वाली बाइक है, हालांकि इसकी ऊंची कीमत और रेस ट्रैक के परफॉर्मेस पर फोकस को ध्यान में रखना चाहिए, अगर आप दैनिक काम के लिए एक अच्छी बाइक की तलाश कर रहे हैं तो, YZF-R3 या KTM RC 390 आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है
मुझे आशा है कि आपको कावासाकी के इस नई बाइक के बारे में पूरी तरह से जानकारी मिल गई होगी, तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें, ताकि उनको भी ऐसी जानकारी मिलती रहे