Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा कंपनी ने लंच कर दी नई थार, थार के नए मॉडल ने मचाया तहलका

Mahindra Thar Roxx: भारत की सबसे प्रसिद्ध कार कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने कुछ दिन पहले ही बहुत ही ज्यादा लंबे समय के बाद अपनी एक नई Mahindra Thar Roxx को ऑफिशियली बिक्री के लिए पूरी तरह से भारत में लॉन्च कर दिया है, लीक हुई फोटो और वीडियो और साथ ही साथ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस नए Mahindra Thar Roxx में चार नहीं बल्कि पूरे पांच दरवाजे होंगे, महिन्द्रा थार के फाउंडर ने इस कार की एंट्री लेवल बेस्ड पेट्रोल वेरिएंट की कीमत करीब ₹13,00,000 रुपया बताया है, वहीं अगर आप डीज़ल मैनुअल वर्जन की कार को लेना चाहते है तो इस कार की कीमत करीब ₹14,00,000 से शुरू होता है

साथ ही साथ महिन्द्रा कंपनी के फाउंडर ने ये भी बताया की इस कार में बहुत सारे नए और एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जिसकी वजह से यह कार एक सुपरकार बन जाता है, दोस्तों अपने आज के समय पर सड़कों पर बहुत सारे महिन्द्रा कंपनी की थार को जाते हुए देखा होगा। शायद आप भी थार के दीवाने होंगे,

क्योंकि इस कार की मजबूत बनावट और दमदार इंजन और साथ ही साथ इसका ऐग्रेसिव डिजाइन सभी लोगों के ध्यान को अपने ओर खींच लेता है, महिन्द्रा कंपनी ने थार के इसी दबदबे को बरकरार रखने के लिए अपनी एक नई मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, इस नए थार का नाम महिंद्रा थार रॉक्स रखा गया है।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम महिन्द्रा कंपनी की इस नए थार रॉक्स के बारे में बात करेंगे, इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा, क्योंकि इस ब्लॉक पोस्ट मे नए थार के डिजाइन, इंजन, कीमत और फीचर्स और साथ ही साथ कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी।

Mahindra Thar Roxx की बनावट और डिजाइन

महिन्द्रा के इस नए थार मे पुराने थार के जैसे ही बेहतरीन मॉडल को रखा गया है और साथ ही साथ पुराने थार के डिजाइन को भी बरकरार रखा गया है, लेकिन इस नए थार में बहुत सारे आधुनिक और नए टच भी दे दिए गए हैं,जैसे कि इस कार में हेडलैंप्स और टेललैंप्स को भी एकदम नया लुक के जैसे दे दिया गया है, इस नए थार मे बिल्कुल नया डिजाइन का फ्रंट ग्रिल भी दे दिया गया है जो छह डबल स्टैक्ड स्लॉट के साथ आता है,

जबकि पुराने थार में सिर्फ सात स्लॉट दिया गया था, इस नए थार रॉक्स में सी सेव के जैसे डेटाइम रनिंग लैप भी दिया गया है, साथ ही साथ इस कार के फ्रंट बंपर में कुछ नया डिजाइन एलिमेंट्स को भी शामिल किया गया है, ताकि इस थार को देखने में एक मॉडिफाइड थार के जैसा ही दिखाई दें, महिन्द्रा थार रॉक्स को बिलकुल बिल्कुल एक प्रीमियम कार के जैसा बना दिया गया है

देखा जाए तो इस नए थार रॉक्स कि इंटीरियर में भी कई सारे नए बदलाव किया गया है, इस थार में इसके डैशबोर्ड को पूरी तरह से एक नया डिजाइन दे दिया गया है, जिसमें एक बहुत ही बड़ा सा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी शामिल किया गया है, और इसके साथ ही साथ इस कार की सीटों को भी पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है ताकि लंबी दूरी तय करने पर भी ज्यादा थकान महसूस ना हो पाए, इस नए धार रॉक्स के अंदर भी तीन डोर वाला ही डैशबोर्ड दिया गया है और इस कार के डेशबोर्ड को बहुत ही बेहतरीन और प्रीमियम एलिमेंट से बनाया गया है।और इस कार के इंटीरियर को डबल टोन थीम से पूरी तरह से सजाया गया है।

Mahindra Thar Roxx की पावर और परफॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारी

अगर बात करें थार रॉक्स की इंजन के बारे में तो मैं आपको बता दूँ कि इस नए थार रॉक्स में दो तरह के इंजिन का विकल्प दिया गया है, पहले इंजन की बात करें तो पहला इंजन टू पॉइन्ट ज़ीरो लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और दूसरा, 2.2 लीटर का डीजल इंजन है।दोनों ही इंजन को सिक्स स्पीड मैनुअल और साथ ही साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, यह दोनों इंजन 152 एचपी की पावर और साथ ही साथ 330 nm के टोर्क को पैदा करता है

अगर फीचर्स के बारे में बात करें तो इस थार रॉक्स में कई सारे नए और ऐडवान्स फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जैसे कि इस कार एक बहुत ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है साथ ही साथ इस कार मे एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले का भी सिस्टम दिया गया है और इस कार में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल और साथ ही साथ रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा और साथ ही साथ यूजर्स की सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स को भी दिया गया है।

थार रॉक्स की सबसे बड़ी बात यह है कि यह कार मॉडिफिकेशन के बाद बहुत ही लाजवाब बन जाती है, आप अपनी मर्जी के अनुसार इस कार को मॉडिफाई करवा सकते हैं, भारतीय बाजार में थार के लिए कई सारे दमदार कस्टमाइज़ेशन भी उपलब्ध है, जिससे आप अपने थार को अपने हिसाब से ढाल सकते हैं,

Mahindra Thar Roxx की कीमत के बारे मे

अगर बात करे महिन्द्रा थार की कीमत के बारे में तो मैं आपको बता दूँ की भारतीय बाजार में इस कार की कीमत ₹10,00,0400 से शुरू होती है और ₹15,00,000 तक जाती है, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने इस कार को अलग अलग अलग और साथ ही साथ नए नए वैरियंट्स में भी लॉन्च किया है, ग्राहक अपने हिसाब से अपने इस कार को पसंद कर सकते हैं

और साथ ही साथ मैं आपको ये भी बता दूँ कि इन सभी कार की कीमत इनके अलग अलग वैरिएंट्स के हिसाब से होती है, तो अगर आप इस कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप में जाकर इस कार को बुक कर सकते हैं या फिर आप घर बैठे ही इस कार को बुक करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिसर वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं

ये भी पढे:-